बिहार की राजधानी पटना से कुछ ही दूरी पर स्थित मोकामा के मरांची से सनसनीखेज घटना की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की अहले सुबह प्रखंड के मरांची गंगा घाट पर गंगा में डूबकर एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी है . हादसा गुरुवार की सुबह छह बजे हुआ. मृतकों में वृद्ध पवन सिंह , अनमोल कुमार, 12 वर्ष , निक्की 14 वर्ष , काजल 12 वर्ष, मृदुला 10 वर्ष व खजुली 08 वर्ष शामिल है. इसमें वृद्ध व तीन बच्ची सहित सभी शवों को बरामद कर लिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक सभी बच्चे अपने दादा के साथ स्नान के लिए गए थे. इस दौरान पानी में खेलने के चक्कर में डूबने लगे. बच्चों को बचाते हुए दादा ने भी अपनी जान गवा दी. घटना के वक्त घाट पर केवल एक महिला मौजूद थी. उसने डूब रहे लोगों को साडी फेंक कर बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह एक को भी बचाने में कामयाब नहीं हो सकी. घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा के मरांची में गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के 06 लोगों के डूबने की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अविलंब अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. सीएम ने परिजनों से दूरभाष पर बात की तथा हादसे के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. जिउतिया पर्व के बाद गांव की महिलाएं गंगा स्नान करने गयी थीं. उनके साथ घर के बच्चे भी चले गये. इसी दौरान एक लड़की डूबने लगी. डूब रही लड़की को बचाने के लिए आसपास स्नान कर रही लड़कियों ने बचाने की कोशिश की तो एक-एक कर सभी लड़कियां डूबने लगी. डूब रही लड़कियों को बचाने की कोशिश में दादा भी डूब गया. गुरुवार सुबह सात बजे गंगा स्नान करने के दौरान ताजपुर निवासी पंकज सिंह की बेटियां और बेटे गंगा स्नान करने गये थे. पंकज सिंह की बेटी काजल, मृदुला, अनमोल और माला गंगा स्नान कर रही थी. उनके साथ निरंजन सिंह की बेटी निक्की कुमारी भी थी. इसी दौरान गंगा स्नान के दौरान काजल डूबने लगी. काजल को बचाने के लिए मृदुला, माला और निक्की ने भी हाथ बढ़ाया लेकिन वह लोग भी डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख काजल के दादा पवन सिंह भी गंगा नदी में कूद पड़े. बच्चों को बचाने की कोशिश में खुद दादा पवन सिंह भी डूबने लगे. स्नान कर रही महिलाओं द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग काफी संख्या में जुट गए. ग्रामीणों ने दादा पवन सिंह और उनकी पोती मृदुला का शव निकाल लिया गया. गोताखोरों ने सभी शवों को निकाल लिया है.