पटना में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भीड़ ने जेसीबी-पुलिस वाहन को फूंका

बिहार की राजधानी पटना में राजीव नगर थाना के दीघा इलाके में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस की टीम पर आज स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव किया है. जिसमें दीघा थाना प्रभारी समेत करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं एक न्यूज चैनल के कैमरामैन को भी गंभीर चोटें आयी है. इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस की टीम ने कई राउंड फायरिंग की. जिसको लेकर आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों को करीब तीन से चार किमी तक खदेड़ दिया. ताजा जानकारी के मुताबिक बाद में बेकाबू भीड़ दीघा थाना पहुंची और वहां भी जमकर पत्थरबाजी की गयी. इलाके में अभी तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

2017_9largeimg05_sep_2017_135248294

जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के दीघा-राजीव नगर इलाके के कृष्णा नगर में अवैध निर्माण हटाने गयी पुलिस पर स्थानीय लोगों ने आज सुबह हमला कर दिया है. इस इलाके में कोर्ट के आदेश पर अवैध मकानों को तोड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर पथराव किया. जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गये हैं. अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पुलिस की टीम जेसीबी के साथ पहुंची थी. जिसके बाद वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस वाहन को भी निशाना बनाया गया. भीड़ में महिलाएं भी शामिल थी.

पुलिस के मुताबिक पटना हाइकोर्ट ने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया था जिसके बाद पुलिस जेसीबी के साथ राजीव नगर के कृष्णानगर इलाके पहुंची और अवैध घरों को तोड़ने की कोशिश में जुटी थी. इसी बीच वहां लोग काफी संख्या में इकट्ठा होने लगे और देखते ही देखते हजार की संख्या में मौजूद लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की तीन जिप्सी को आग के हवाले कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने करीब पचास राउंड हवाई फायरिंग की है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर सिटी एसपी भी पहुंचे, लेकिन भीड़ को काबू में नहीं किया जा सका है.

प्राप्त सूचना के मुताबिक भीड़ अभी तक मौके पर मौजूद है जिनको समझाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि हमने यहां की मेहनत का पैसा लगाकर जमीन खरीदा है और अब इस पर घर बनाया है. अब घर को तोड़ने आज अचानक पुलिस पहुंच गयी. ऐसे में हम अब कहां जाएंगे. लोगों का कहना है कि वे इस जमीन को नहीं छोड़ सकते है. स्थानीय लोगों मानें तो कोर्ट का कोई आदेश नहीं है, पुलिस बेवजह हमलोगों को परेशान कर रही है. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अभी भी दीघा आशियाना और मेन रोड दीघा लोगों ने जाम किया है.

Advertise with us