सद्कर्मो में हमेशा अग्रसर रहने वाले भोजपुरिया खलनायको के ग्रुप एन्टी हीरोज ने बाढ़ पीडितो की सहायता के लिए बिहार में राहत शिविर लगाया है । उस शिविर में राहत सामाग्री वितरण का जिम्मा ग्रुप के सदस्य सोनू पांडे के कंधों पर है । ग्रुप के सदस्य आपस मे चंदा इकट्ठा कर इस शिविर का संचालन कर रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व व्हाट्सएप्प पर एन्टी हीरोज ग्रुप नाम से खलनायक संजय पांडे ने शुरुआत की थी । ग्रुप में सभी खलनायको को शामिल किया गया है । समय समय पर ग्रुप द्वारा सामाजिक कार्य मे भी हिस्सा लिया जाता है ।
कुछ दिन पहले ही ग्रुप के सदस्य जय सिंह की पहल पर सदस्यों ने भोजपुरी फ़िल्म जगत के मेकअप आर्टिस्ट सुरेंद्र प्रसाद की बीमारी के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा कर दो महीनों की दवा के अलावा लगभग 50 हजार रुपये नकद भी प्रदान किया था । बिहार में आये विनाशकारी बाढ़ को लेकर भी एन्टी हीरोज ग्रुप काफी चिंतित है । उन्होंने ग्रुप में ही पैसा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है जिससे राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है ।