भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने स्वतंत्रता दिवस की 71 वी वर्षगांठ पर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए एक पौधा लगा कर इसकी शुरुआत की ।
कुशीनगर के कृषक इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे , संतोष पहलवान , किरण शाही सहित सैकड़ों की तादात में छात्र व शिक्षकगण मौजूद थे ।
इस अवसर पर निरहुआ ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए सामाजिक सौहार्द और पर्यावरण रक्षा की बात की । उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे से ही हिंदुस्तान आगे बढ़ सकता है । देश की आंतरिक रक्षा के लिए आपसी भाईचारा बहुत जरूरी है । उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में एक पौधा भी लगाया और छात्रों से पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया । उल्लेखनीय है कि निरहुआ इन दिनों पूर्वांचल टाकीज की फ़िल्म सौगंध की शूटिंग कुशीनगर में कर रहे हैं । फ़िल्म के निर्माता हैं विकास कुमार जबकि निर्देशक हैं विशाल वर्मा ।