पटना में हुई भारी बारिश, अधिकतम पारा लुढ़का

पिछले चार दिनों से पटना में चिलचिलाती गरमी के बाद बुधवार की दोपहर में हुई बारिश से राजधानीवासियों को राहत मिली. राजधानी में 4.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. बुधवार को पटना का अधिकतम पारा 35.4 डिग्री, गया का  34.6 डिग्री, भागलपुर का 34.5 डिग्री व पूर्णिया  का 34.0 डिग्री रहा.

मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर के मुताबिक यह बारिश लोकल सिस्टम के डेवलप होने के कारण हुई है और अगले दो दिनों तक ऐसा सिस्टम बनता रहेगा, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और लोगों को ऊमस भरी गरमी से राहत मिलेगी.  पटना सिटी के इलाकों में अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. बुधवार को अधिकतम पारे में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.

मौसम खराब होने से उड़ानों में हुआ विलंब

दोपहर बाद अचानक मौसम खराब होने से कुछ विमान देर से पहुंचे. एयर इंडिया का विमान 409 दिल्ली से पटना 30 मिनट की देरी से पहुंचा. जेट एयरवेज 733 दिल्ली से पटना आया विमान 21 मिनट देर से पहुंचा. जेट एयरवेज 734 पटना से दिल्ली जाने वाला विमान 30 मिनट देर से उड़ा.

एयरपोर्ट में कैंटीन पर गिरा पेड़, मची अफरातफरी. एयरपोर्ट परिसर में बने स्टाफ कैंटीन पर अचानक से एक बड़ा पेड़ गिर गया और परिसर में अफरातफरी मच गयी. कैंटीन के पिछले हिस्से में गिरे पेड़ से कोई हताहत नहीं हुआ है.

वहां खाना बनाने वाले स्टाफ अचानक से भागने लगे. पेड़ गिरने कैंटीन का एक हिस्सा टूट गया और तेज आवाज होने से कैंटीन में बैठे स्टाफ भी वहां से भाग खड़े हुए. वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी गयी कि पेड़ का उठाव करें. एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने कहा कि बारिश में एक पुराना पेड़ गिरा है, लेकिन इससे किसी को चोेट नहीं आयी है.

संवाददाता, ऋषभ अरोड़ा

Advertise with us