संघ शिक्षा वर्ग के प्रथम वर्ष शिक्षार्थियों ने किया पथ संचलन
बिहार अपडेट, सेवाधाम विद्या मंदिर, मंडोली, दिल्ली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीस दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षार्थियों ने 4 जून को पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला. पूर्वी दिल्ली स्थित सेवाधाम विद्या मंदिर, मंडोली में 21 मई 2017 से शुरू हुए, दिल्ली प्रान्त के 30 जिलों में से 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के कुल 286 शिक्षार्थी इस वर्ग में प्रशिक्षण ले रहे हैं. 4 जून को शिक्षार्थियों द्वारा पथ-संचलन का कार्यक्रम रहा, जिसमें 286 शिक्षार्थी व 65 घोष (बैंड) वादकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया. संघ के मा. सह सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबले जी पथ संचलन कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
पथ-संचलन सेवाधाम विद्या मंदिर, मंडोली से प्रारम्भ होकर लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करता हुआ टीला सहबाजपुर गांव से वापस सेवाधाम विद्या मंदिर पहुंचा. घोष की मनमोहक धुन पर कदम से कदम मिलाकर चलते हुये स्वयंसेवकों का उत्साह व देशभक्ति दर्शकों में उत्साह का संचार कर रही थी. पथ-संचलन के मार्ग में क्षेत्र के सभी समुदायों के निवासियों ने भी स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुये पुष्प-वर्षा के साथ स्वागत किया.