अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा कहा की बंद हो गए उन्हें मिले नेशनल फिल्म अवार्ड पर सवाल उठाने वालों के मुँह !

26 साल की मेहनत के बाद मिला नेशनल अवार्ड


पहली बार अक्षय कुमार ने दिया नेशनल फिल्म अवार्ड कंट्रोवर्सी पर खुलकर जवाब…
अपने ही स्टाइल में दिया अक्षय ने अपने आलोचकों को करारा जवाब…
अक्षय ने साफ़ किया की उन्हें इस कंट्रोवर्सी से नहीं पड़ता कोई भी फ़र्क़…
जी हाँ जैसा की आपको पता है की हाल ही में इस साल के नेशनल फिल्म अवार्ड्स की घोषणा के बाद अक्षय को उनकी फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला तो कई लोगों ने`उन्हें मिले अवार्ड पर सवाल उठाना शुरू कर दिया…यहाँ तक की बॉलीवुड से भी कुछ लोगों ने उठाये अक्षय के अवार्ड पर सवाल.

और अब इस पुरे कंट्रोवर्सी पर खिलाडी कुमार ने दिया अपने चिर-परिचित अंदाज़ में अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब.. मौका था स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ी कुमार को सम्मानित किए जाने का.

इस अवसर पर अक्षय ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि ये अवार्ड उन्हें 26 साल की मेहनत के बाद ये अवार्ड मिला है और अगर किसी को उन्हें मिले अवार्ड से प्रॉब्लम है तो वो इस अवार्ड को उनसे ले ले…

अक्षय ने यहाँ ये भी कहा कि मैं पच्चीस सालों से ये देख रहा हूँ की जब भी नेशनल अवार्ड किसी को दिया जाता है तो विरोध करने वालों की लाइन सी लग जाती है….तो ऐसा पहली बार नहीं हो रहा..हर बार कोई ना कोई उठकर ये कह देता है की फलां शख्स को ये अवार्ड नहीं मिलना चाहिए था…

अक्षय ने जहाँ साफ़ शब्दों में अपने विरोधियों को समझा दी अपने मन की बात वहीं उनका मज़ाकिया अंदाज़ यहीं नहीं रुका और जब उनसे पूछा गया की यंग जनरेशन में किन स्टार्स को मानते हैं लम्बी रेस का घोडा तो देखिये क्या कहा उन्होंने

अक्षय को ऐसे ही थोड़े ना खिलाडी कुमार कहा जाता है..बड़ी से बड़ी कंट्रोवर्सी को भी कैसे हलके फुल्के अंदाज़ में जवाब देते हुए उसे सिरे से खारिज करना है ये कोई अक्षय से सीखे…

देखिए क्या कहा अक्षय ने

रजनी,सवांददाता,मुंबई

Advertise with us