रिलायंस जियो को लेकर मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने साबित कर दिया कि डिजीटल लाइफ एडॉप्ट करने में हम दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं हैं . मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि भारत ब्रांड कनेक्टिवीटी के मामले में दुनिया के पांच देशों में शामिल होने की ताकत रखता है. उन्होंने इस दौरान जियो के दस करोड़ ग्राहकों को बनाये रखने के प्राइम मेंबरशिप की घोषणा की. प्राइम मेंबरशिप के तहत 31 मार्च से पहले जियो से जुड़़ने वाले को सिर्फ एक बार 99 रुपए फीस देनी होगी. जियो प्राइम के मेंबर्स को न्यू इयर ऑफर 12 महीनों के लिए मिलता रहेगा. न्यू इयर ऑफर- वॉइस, विडियो कॉलिंग, 4जी इंटरनेट समेत जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सभी सेवाएं 31 मार्च तक मुफ्त हैं.प्राइम मेंबरशिप के लिए 31 मार्च तक जियो से जुड़ सकते हैं.उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से टैरिफ प्लान की शुरुआत होगी. हम सभी प्लान में 20 प्रतिशत अधिक डेटा देगा.