सूरजकुंड मेले में लगाया गया स्वच्छ भारत मशीन, देशभर में अगले एक साल में 3 हजार और लगाने का लक्ष्य

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित सूरज कुंड मेले में आज स्वच्छ भारत मशीन लगायी गई. हरी-भरी धारा फाउंडेशन की तरफ से ये मशीन लगायी गई है. इस दौरान हुए कार्यक्रम में मशीन के निर्माणकर्ता अनिल चोपड़ा ने बताया कि अगला एक साल में संस्थान देश में तीन हजार से ज्यादा स्वच्छ भारत मशीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा है. इस मशीन के जरिए इस्तेमाल की गई पेट बोतलों को रि-साइकिल किया जाएगा. ये मशीन बोतलों को छोटे छोटे चिप्स में क्रश करती है जिसका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.img-20170218-wa0018

मशीन का इस्तेमाल करने वालों के लिए कई तरह के आकर्षक ऑफर्स दिए गए हैं. अगर आप कचरे को डिस्पोज़ करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो मशीन आपको कई तरह के इंसेंटिव देती है. संस्था की तरफ से बोलते हुए अनिल कुमार बाली ने बताया कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस मशीन का निर्माण किया गया है, ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत किया जा सका। वे यहां-वहां बोतलें फेंकने के बजाय इस मशीन में बोतलों को रिसाइकिल कर लाभ उठाएं.

हरि-भरी धारा फाउंडेशन और एपॉक की इस पहल की झारखंड सरकार ने सराहना की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर और गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने भी इस पहल की प्रशंसा की है.

Advertise with us