करणी सेना के युवा सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ और राजेश जैन ने निर्देशक अतुल गर्ग की आने वाली फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल मचा दिया।
उन्होने ट्रेलर में भगवा वस्त्र जलाने तुलसी और रुद्राक्ष की माला जलाने के दृश्य पर आपत्ति जताई और धमकी दी कि इस तरह के दृश्य किसी भी फिल्म में दिखाने की हिम्मत भी कैसे की जा सकती है।
भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की माला को जलाना सनातन का अपमान है। जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। हम फिल्म तो दूर ट्रेलर भी कहीं दिखाने नहीं देंगे।
अतुल गर्ग ने करणी सेना को समझाने की कोशिश की कि हम सही समय आने पर आपको पूरी फिल्म दिखा देंगे। अभिनेता हेमन्त पाण्डेय ने राठौड़ की आपत्ति पर विरोध जताया कि अपनी बात रखने का कोई सलीका होता है । मैं इसके पक्ष में नहीं हूं कि जो चीज पसन्द न आए उसका विरोध इस तरह से किया जाए ।
चोला फिल्म एक ऐसे युवा प्रोफेसर की कहानी है जो आत्मिक शान्ति के लिए एक बाबा के आश्रम में शरण लेकर भगवा चोला धारण करता है लेकिन उससे भी शान्ति नहीं मिलती मन भटकता रहता है। तब आश्रम के बाबा उसे बताते है कि आत्मिक शान्ति के लिए अंदरूनी शक्ति को पहचानना जरूरी है। उसके लिए भगवा वस्त्र धारण करने की जरूरत नहीं है ।
तब प्रोफेसर अपने भगवा वस्त्र रुद्राक्ष और तुलसी माला को जला देता है और पुनः प्रोफेसर बन जाता है उसे समझ आ जाता है कि आत्मिक शान्ति और सरल रहने के लिए गृहस्थी का त्याग या साधु सन्यासी बनने की जरूरत नही है।