जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़ा चारधाम यात्रा मार्ग

 

देहरादून,  जियो ने उत्तराखंड के चारधाम यात्रा मार्ग को 5जी नेटवर्क से जोड़ दिया है। जियो का ट्रू 5G डेटा नेटवर्क चारों धामों सहित यात्रा मार्ग पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली-गोपेश्वर, जोशीमठ, उखीमठ, गुप्तकाशी, उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला, टेहरी, घनसाली, चिन्यालीसौड़, आदि में भी उपलब्ध होगा। बताते चले कि पिछले साल चारों धामों पर 5G नेटवर्क पहुँचाने वाला जियो पहला ऑपरेटर था।

कंपनी का दावा है कि पिछले एक साल में जियो ने ट्रू 5G नेटवर्क का काफी विस्तार किया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर जियो ने अन्य ऑपरेटरों की तुलना में कहीं अधिक 4G और 5G टावर लगा लिए हैं। साथ ही, सिर्फ़ जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज बैंड है जो बेहतर 5G नेटवर्क कवरेज प्रदान करता है। जिन तीर्थयात्रियों के पास 5G पर चलनेवाला फ़ोन है, वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1000 एमबीपीएस तक की तेज़ गति के साथ 5G डेटा का आनंद ले सकेंगे।

जियो ट्रू 5G नेटवर्क कुछ चुनिंदा बड़े शहरों में सीमित न होकर अब उत्तराखंड के छोटे-छोटे शहरों तक भी पहुँच चुका है। जियो के डेटा नेटवर्क का लाभ सिर्फ चारधाम यात्रियों को ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी अपने व्यापार/व्यवसाय में मिलेगा। राज्य शासन/प्रशासन के लिए भी जियो का मजबूत और विस्तृत नेटवर्क चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन में सहायक होगा व अप्रत्याशित आपदा की स्थिति में भी बेहद उपयोगी साबित होगा।

Advertise with us