ऐतिहासिक लाल किला ग्राउंड में इस वर्ष 26 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली विश्व विख्यात लव कुश रामलीला के सभी सदस्यों की एक विशेष बैठक पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब में हुईं इस बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर लीला कमिटी के नए पदाधिकारियों का चयन किया l सभी सदस्यों की पूर्ण सहमति से पिछले 34 साल से लीला कमिटी ने विभन्न पदो पर सफलतापूर्वक कार्य करते रहे अर्जुन कुमार को लीला कमिटी का प्रेसिडेंट और सुभाष गोयल को जनरल सेक्रेटरी चुना गया। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सचिव, कपिल रस्तोगी, प्रवीन सिंघल, लीला मंत्री, अंकुर गोयल, कोषाध्यश , राज कुमार गुप्ता मेला मंत्री और मदन अग्रवाल को आतिशबाजी मंत्री चुना गया।
लीला की नव नियुक्त प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने कहा इस वर्ष लीला को विश्व की सर्वश्रेष्ठ रामलीला बनानें के उद्देश्य से हमने अभी से लीला आयोजन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए एक विस्तृत योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।