विशाल जनसभा के साथ सीपीएम की 23 वीं पार्टी कांग्रेस संपन्न,सीताराम येचुरी पुन:महासचिव निर्वाचित

केरल , 10 अप्रैल
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की 23 वीं पार्टी कांग्रेस आज केरल के कन्नूर मे समाप्त हो गयी. इस मौके पर ई. के. नयनार नगर, कन्नूर स्टेडियम मे एक विशाल जनसभा संपन्न हुई. जिसमे 3 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. जनसभा को केरल की वाम – जनवादी मोर्चा सरकार के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने संबोधित किया.
अपने संबोधन मे नवनिर्वाचित महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इंडिया यानि भारत एक फेडरल रिपब्लिक यूनियन है. यह युनियन राज्यों के संघ से बना है. इसलिए अनेकता में एकता की जो हमारी विरासत है उसे कमजोर किए जाने की किसी भी साजिश का मुंहतोड जवाब दिया जाएगा. उन्होंने तथा कथित सांप्रदायिक हिंदुत्व की उन्मादी और विषाक्त विचारधारा के खिलाफ बिना थके संघर्ष चलाकर हमारे देश की वसुधैव कुटुम्बकम की गौरवशाली परंपरा और सभी धर्मों का सम्मान तथा भारत के संविधान मे उल्लेखित समानता की परिकल्पना कमजोर नहीं होने देंगे. 85 सदस्यीय केन्द्रीय कमिटी और 17 सदस्यीय पोलिट ब्यूरो का चुनाव संपन्न हुआ . झारखंड से प्रकाश विप्लव नयी केंद्रीय कमिटी के लिए निर्वाचित हुए .

Advertise with us