आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को सी टू केशव पुरम सोसाइटी में खेल उत्सव का आयोजन किया गया ।यह खेल उत्सव दूसरे उत्सवों से अलग इसलिए था क्योंकि पिछले कई महीनों से घरों में बंद बच्चों को आज बाहर निकलने का मौका मिला। सभी बच्चों और बड़ों में उत्साह देखते ही बनता था ।सी टू आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष कामिनी अग्रवाल जी ने वॉलिंटियर्स को इस बात की परमिशन दी कि वे सोसाइटी के अंदर बच्चों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कर सकते हैं। उनके नेतृत्व में ही यह कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ ।कार्यक्रम सोसाइटी के दीवाली पार्क में आयोजित किया गया था जहां सुबह से ही बच्चों की गहमागहमी रही। बच्चों के लिए बहुत से खेल रखे गए जैसे कि 50 मीटर ,100 मीटर ,रिले रेस,लेमन स्पून रेस, स्केटिंग, साइकिलिंग, हूला हूप, हीट द टारगेट ,थ्री लेग रेस, महिलाओं के लिए रेस,यहां तक कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी 50मीटर रेस, तेज गति की दौड़ का आयोजन था । खेल उत्सव में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने हिस्सेदारी दिखाई।यह कार्यक्रम देखते ही बनता था ।मैदान को दो दिनों तक तैयार करवाया ताकि छोटे बच्चों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि 2 साल से लेकर 80 साल तक के सभी निवासियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और इसे सफल बनाया है ।यह अभिमान का विषय इसलिए भी है कि यह सोसाइटी एक परिवार की भांति है और इसका प्रत्येक व्यक्ति हर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाता है। इन सभी के सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं हो सकता था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वालंटियर सेना (स्वयंसेवकों) और लोगों का योगदान देखते ही बनता था। आरडब्ल्यू एम. सी टीम सोसायटी प्रेसिडेंट कामिनी अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर सुनीता शर्मा, सचिव दर्शित जैन, स्नेह प्रभा राठी ,रचना अग्रवाल, जी.के शर्मा,वालंटियर टीम तथा सोसाइटी के लोगों के सहयोग व उत्साह ने ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया। और पूरे कार्यक्रम में करोना से संबंधित सारी सावधानियों को बरता गया।
कार्यक्रम के बाद में स्नेक्स की व्यवस्था की थी इस तरह के आयोजन दरअसल लोगों को आपस में जोड़ते हैं और भाईचारे की भावना को बढ़ाते हैं। सी टू सोसाइटी प्रतिवर्ष इस तरह के सफल आयोजन करती रहती है।