बिहार अपडेट- बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि विकास के मामले में बिहार फिसड्डी। बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति है। सरकार ने लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया। सीएम ने कोरोना की जांच कराई, दो घंटे में उनकी रिपोर्ट आ गयी। हम चाहते हैं आम जनता की रिपोर्ट भी इतनी जल्दी आ जाये। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को बर्बाद कर किया है। भारत सरकार और यूनिसेफ nhm की रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है।
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहते हैं। लोगों का इलाज नहीं हो रहा और आप डिजिटल रैली कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश से कुछ नहीं होगा एक मौका हमें दीजिए। कोरोना आज सीएम के घर पहुंच गया है, ऐसे समय में नीतीश को चुनाव की जल्दीबाजी क्यों हैं? ये समय चुनाव के लिए ठीक नहीं है। मेरी मां साथ रहती है, कोई भी मां नहीं चाहेगी की उसके बेटे को कोरोना हो जाये।
।