नयी दिल्ली : राजपथ पर गुरुवार को 68वीं गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजली दी. राजपथ पर परेड में भारत की सैन्य शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियों और उसकी विविधतापूर्ण संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा. अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे.
विंग कमांडर रमेश कुमार दूबे के नेतृत्व में परेड की शुरुआत होगी. चार एमआई-17 हेलिकॉप्टर आकाश से पुष्प वर्षा करेंगे. इनमें से एक हेलिकॉप्टर तिरंगा लेकर उडेगा जबकि तीन अन्य हेलिकॉप्टरों पर सेना, नौसेना और वायु सेना की पताका फहराएगी. इसके बाद परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज नरवाने और उनके नायब मेजर जनरल राजेश सहाय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर-भारत के राष्ट्रपति के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे. परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित सैनिक भी परेड कमांडर का अनुसरण करेंगे. यूएई के सैनिकों की एक टुकडी के साथ उसका संगीत बैंड परेड की अगुवाई करेगा. परेड का सबसे बडा आकर्षण भारत के एकमात्र कैवेलरी का अपने प्रतापी घोडों के साथ मार्च होगा.