नई दिल्ली.राजधानी के लोग 17 साल के सबसे घने स्मॉग (धुंध और प्रदूषण) से बेहाल हैं. केजरीवाल सरकार ने रविवार को इस पर इमरजेंसी मीटिंग की. समीक्षा के बाद सरकार ने प्रदुषण कम करने के लिए चंद कदम उठाए हैं. सरकार ने तीन और दिनों के लिए तमाम स्कूलों को बंद कर दिया है. लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. पांच दिनों के लिए डिमोलिशन और कंस्ट्रक्शन के काम को रोक दिया गया है. सड़कों पर बड़े लेवल पर पानी का छिड़काव करने का फैसला किया गया है. दस दिनों तक डीजी सेट्स बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मोबाइल टावर और हॉस्पिटल को इस फैसले से अलग रखा गया है. बदरपुर प्लांट को भी अगले दस दिनों तक बंद कर दिया गया है. इस दौरान राख भी नहीं उठाए जाएंगे.वैक्यूम क्लीनिंग 10 नवंबर से शुरू होगी. हर रोड हफ्ते में एक बार साफ होगी. ऑड-ईवन को फिर लागू करने पर भी विचार हो रहा है. एक सुझाव आर्टिफिशियल रेन का भी आया है, लेकिन इसके लिए केंद्र की इजाजत के बाद ही लागू किया जाएगा.