पटना: नशा मुक्ति अभियान के लिए की नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि समाज ने बीड़ा उठाया जिसे पूरा करने में नीतीश कुमार ने काम किया.
पीएम मोदी ने सूबे के राज्यपाल ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सहित प्रकाश उत्सव में मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए पंजाबी में अपने संबोधन की शुरूआत की. प्रकाश उत्सव की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने नए साल की भी बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि पटना में प्रकाश पर्व कि विशेष अहमियत है. गुरू ने मानवता की प्रेरणा दी. गुरू जी की पवित्र धरती को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व में शामिल होना गौरव की बात है. सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किया.
गुरू गोबिंद सिंह की याद में आयोजित प्रकाश उत्सव के अवसर पर पीएम मोदी ने डाक टिकट जारी किया. उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं.
अपने संबोधन के अंतिम शब्दों में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा जो बोले सोनिहाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस धरती में गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का जन्म हुआ. यह हमारे लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी महान शख्स थे जिन्होंने वतन के लिए खुद को न्योक्षावर कर दिया. उन्होंने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी ने मात्र 42 साल की उम्र में ही कई ऐसे काम किए जिसके कारण उनको आज भी याद किया जाता है. हमें गर्व है कि हमें 350 वें प्रकाश पर्व के आयोजन का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यहां श्रद्धालु आए हैं उससे मुझे उम्मीद है कि बिहार आगे बढेगा. उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद भी अपने संबोधन के दौरान किया. उन्होंने कहा कि आयेाजकों ने बिहार का नाम देश-विदेश में गौरवांन्वित किया.
अपने संबोधन में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हम प्रकाश पर्व पटना साहब की धरती पर मना रहा हैं जिसपर हमें गर्व है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए उन्होंने उनका आभार जताया और उनके सराहनीय कदम की प्रशंसा की कि उनकी मेहनत का नतीजा है कि प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन किया गया है. बादल ने पीएम मोदी का भी अपने संबोधन के दौरान धन्यवाद दिया.