नोटबंदी पर मोदी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रहीं हैं. जनता के बीच जहां नोटबंदी को लेकर खुशी और ग़म का माहौल हैं वहीं विपक्ष आम आदमी की दिक्कतों की आड़ लेकर एकजूट होकर नोटबंदी के खिलाफ लग गया है. दिल्ली में जहां ममता के साथ केजरीवाल ने बग़ावत की घोषणा की थी. वहीं अब विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए 28 नवंबर को देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. हालांकि प्रधानमंत्री के ऐप से कराये सर्वेक्षण में 93 प्रतिशत जनता ने उनके इस कदम का समर्थन करा है. ये जानना भी दिलचस्प होगा कि मीडिया भी नोटबंदी के विषय पर बंटा दिखायी दे रहा हैं. कुछ लोग समर्थन में खबरे दिखा रहे हैं तो कुछ की खबरों में विरोध स्पष्ट दिखायी दे रहा है. नोटबंदी के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा, इसी मुद्दे पर चुनाव करा लो मोदी जी. चुनौती देती हूं कि बीजेपी को कोई वोट नही देगा. बीजेपी ने पलटवार करते हुए उप चुनाव में अपने शानदार प्रदर्शन को जनता की मोदी सरकार के निर्णय पर अपनी सहमति बताया है. प.बंगाल में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है. साथ ही उसका वोट प्रतिशत उप चुनावों में बढ़ा है. नोटबंदी का दूरगामी प्रभाव क्या पड़ता है ये तो वक्त ही बतायेगा, फिलहाल आम आदमी की दिक्कतों में कमी होने जा रही है.