उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करने के बाद इन दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. आज दिल्ली में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
संबोधन खत्म होने के फौरन बाद बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक की गई.
संसदीय बोर्ड की बैठक में अनिल जैन और कैलाश विजयवर्गीय को यूपी का ऑब्जर्वर बनाया गया है. बैठक में तय किया गया कि 16 मार्च को यूपी भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी. उसी बैठक में भाजपा के सीएम पद का ऐलान किया जाएगा.
सूत्रों की मानें तो दोपहर साढ़े बारह बजे तक अमित शाह के आवास पर एक बैठक चली है. इस बैठक में भी यूपी सीएम के नाम पर चर्चा हुई है. बैठक के दौरान वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह, विजय गोयल, मनोज तिवारी, श्यामलाल आदि मौजूद थे.