पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 60वीं से 62वीं तक की प्रारंभिक परीक्षा (PT) आगामी 12 फरवरी को आयोजित की जायेगी. आयोग ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिया है. इसके लिए बिहार के सभी जिलों में केंद्र स्थापित किये जायेंगे. इस परीक्षा में करीब 2.43 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इस परीक्षा के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन जमा कराया गया था. यह परीक्षा 642 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयोग 18 विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस बार आयोग की ओर से आयोजित होने वाली इस 60वीं से 62वीं प्रारंभिक परीक्षा में सबसे अधिक करीब 244 पद बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए रखे गये हैं. इसके अलावा इसमें राजस्व अधिकारी के लिए 175 पद और वाणिज्य कर आयुक्त के लिए 73 पद शामिल है. आयोग के सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए करीब 10 गुणा रिजल्ट दिया जायेगा.
इस बार आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा नये पैटर्न पर आयोजित की जायेगी, जिसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों के उत्तर दो घंटे में देना होगा. ये सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ होगें, जबकि मुख्य परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के पैटर्न पर ली जायेगी. इस बार 1120 अंकों पर मेधा सूची जारी की जायेगी.
इस बार की परीक्षा में दो पेपर सामान्य अध्ययन के होंगे. इसमें पेपर वन और दो 300-300 अंकों के होंगे. एक ऐच्छिक विषय के लिए 300 अंक और 100 अंकों की हिंदी के पेपर होंगे.