फरीदाबाद : हरियाणा स्वर्ण जयंती के मौके पर सुरक्षित और स्वस्थ फरीदाबाद का संदेश देने के लिए रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। फरीदाबाद पुलिस और नवचेतना ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया।
इस दौड़ में तकरीबन 40 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजन को ध्यान में रखकर पुलिस ने तमाम बंदोबस्त किए थे। मैराथन के मद्देनजर रविवार सुबह छह से 11 बजे तक बाईपास सहित शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन रहा। इसके लिए पुलिस ने शनिवार को रिहर्सल भी की थी। पहली बार फरीदाबाद में इतने बड़े स्तर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन 21 किलोमीटर, 11 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की श्रेणी में आयोजित की गई।
करीब 7500 महिलाओं के अलावा, शहर के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर, हरियाणवी सिंगर एमडी और केडी भी मौजूद रहे।
बतौर मुख्यातिथि युवा एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा और विधायक मूलचंद शर्मा मौजूद रहे। मैराथन में प्रथम आने वाले धावक को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
21 किलोमीटर रेस में फर्स्ट प्राइज 51 हजार रुपये, सेकंड प्राइज 31 हजार रुपये, थर्ड प्राइज 21 हजार रुपये रखा गया था। इनके अलावा फोर्थ, फाइव व सिक्स पोजीशन पर रहने वाले व्यक्ति को 11-11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह 11 किलोमीटर रेस में फर्स्ट प्राइज 31 हजार रुपये, सेकंड प्राइज 21 हजार रुपये, थर्ड प्राइज 11 हजार रुपये रखा गया था। इनके अलावा फोर्थ, फाइव व सिक्स पोजीशन पर रहने वाले व्यक्ति को 51- 51 सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।