पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई आपाधापी नहीं है. उनके पुत्र तेजस्वी खुद कहते हैं कि वह काम सीख रहे हैं. समय आयेगा तो, समय तय कर देगा.
अभी समय नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र हो चली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी उम्र हो चली है. इन बच्चों का ही भविष्य है. मालूम हो कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री व अपने पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को लेकर बयान दिया था कि तेजस्वी में मुख्यमंत्री बनने के सारे गुण हैं. जनता भी इसकी मांग कर रही है. जनता जैसी चाहेगी, वैसा होगा. हालांकि, देर रात उन्होंने सफाई दी कि नीतीश कुमार महागंठबंधन के नेता हैं. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. इसके पहले राजद के सांसद बुलो मंडल, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री चंद्रशेखर, पार्टी विधायक सुरेंद्र यादव और भाई वीरेंद्र ने कुछ दिनों पहले तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी.