कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल से सेना की तैनाती नहीं हटाने पर कानूनी के दायरे में रह कर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई शुरू करने का एलान किया है. आज मीडिया से उन्होंने कहा, ‘अगर राज्य से सेना की तैनाती वापस नहीं ली गयी, तो वह लीगली फाइट करेंगी. ‘
एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह सेना का वह सम्मान करती हैं, लेकिन सेना के राजनीतिक इस्तेमाल का वह विरोध करेंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं सेना का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन वे राजनीतिक प्रतिशोध के लिए इस्तेमाल क्यों किये जा रहे हैं? यह गलत है.’ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर आज फिर प्रधानमंत्री पर कड़ा शब्द प्रहार किया. उन्होंने मोदी सरकार को ‘डाकू’ कहा और यह आरोप लगाया कि ‘मोदी जी जनता के पैसे लूट रहे हैं.’
उधर, सीआरपीओ के पूर्वी क्षेत्र के विंग कमांडर एसएस बिरदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से सेना की प्रतिनियुक्ति वापस नहीं ली जायेगी. उन्होंने कहा, ‘आज मध्य रात्रि तक रूटीन एक्सरसाइज जारी रहेगी.’