अपने दिए सुधार के सुझावों को लागू करने में आनाकानी कर रही BCCI को जस्टिस लोढा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि या तो वो समिति द्वारा दिए गए सुधारों को लागू करे या फिर सुप्रीम कोर्ट से सीधी बात करे. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के वित्तिय अधिकारों पर बंदिश लगाई है. क्रिकेट बोर्ड ने खर्चों पर हाथ बांधे जाने पर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे बोर्ड को काम करने में दिक्कत होगी और इसका असर इंग्लैंड के दौरे पर पड़ेगा. बोर्ड ने लोढा समिति को एक पत्र लिखकर ये जानना चाहा है कि इंग्लैंड दौरे का खर्च कौन उठायेगा. जस्टिस लोढा ने बोर्ड की इस चिंता को गलत बताते हुए कहा है कि उनके अधिकारों को कम करने से दौरे के आयोजन पर कोई असर नही पड़ेगा और अगर बोर्ड को इतनी ही चिंता है तो उनकी समिति के सुझावों को जल्द लागू करे.