सीवान: भोजपुरी फिल्मों के जाने माने खलनायक विकास सिंह बिरप्पन का उनके पैतृक गांव सीवान के बड़का गांव में भव्य स्वागत किया गया. बिरप्पन का यह स्वागत हाल ही में उन्हे विश्व भोजपुरी सम्मेलन में और प्रथम भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर के हाथों मिले सम्मान के कारण किया गया. बिहार के सीवान ज़िले के बड़हरिया स्थित अरबाब इंस्टीट्यूट में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. सैक़ड़ों की तादाद में लोगों की मौजूदगी में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर इरसाद अहमद के नेतृत्व में उनका सम्मान किया गया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं मोतिउल्लाह खान,शेख इकबाल, श्रीहरि प्रसाद, दाउद खान,कौशल सिंह और अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.विकास सिंह बिरप्पन बड़कागांव निवासी शशिभूषण सिंह व माया सिंह के पुत्र हैं. उल्लेखनीय है कि हरफनमौला विकास सिंह मेगा स्टार व दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी के साथ उनके शुरुआती दौैर से जुड़े हैं और उनके मैनेजर भी हैं. बिरप्पन ना सिर्फ जाने माने अभिनेता है बल्कि भोजपुरिया सितारों की टीम सेलिब्रिटी क्रिेकेट लीग के मैनेजर और भोजपुरी इंडस्ट्रीज़ क्रिकेट लीग के कोर कमिटि के भी सदस्य हैं.