झंझारपुर (मधुबनी) : देश की सीमा की रक्षा करते हुये मिथिलांचल का लाल विकास मिश्र शहीद हो गया है. विकास बीएसएफ में जवान थे. झंझारपुर अनुमंडल के रैयाम गांव के रहनेवाले विकास जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात थे. पिछले महीने की 17 तारीख को कोजगरा के बाद ड्यूटी पर गये थे. महीने भर भी नहीं हुआ कि उनके शहादत की खबर आयी, जिससे पूरे इलाके में मातम का माहौल है. विकास को बुधवार को दिन में 12 बजे गोली लगी थी, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान वो शहीद हो गये. विकास के शहीद होने की खबर जैसे ही लोगों को मिली. सैकड़ों की संख्या में लोग उनके घर पर जुट गये, लेकिन देर शाम तक कोई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उनके गांव नहीं पहुंचा था. छह भाई-बहनों में विकास सबसे छोटे थे. उनके पिता शिवरुद्र मिश्र का स्वर्गवास हो गया था. बचपन से ही सेना में जाने की बात गांव में करते थे. विकास की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया और शहीद जवान के आश्रितों को 11 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की बात कही.