पटना : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का तीसरा चरण सात दिसंबर से शुरू हो रहा है. तीसरे चरण में सीएम नीतीश चार जिलों का दौरा करेंगे. जिसमें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल है. निश्चय यात्रा का तीसरा चरण सात दिसंबर से शुरू होकर नौ दिसंबर तक चलेगा.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 दिसंबर को अररिया, 8 दिसंबर को किशनगंज और 9 दिसंबर को पूर्णिया और कटिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश विभिन्न सेवा केंद्रों का जायजा लेंगे. साथ ही शराबबंदी के प्रति लोगों के बीच चेतना सभा भी करेंगे. इसके अलावा सीएम इन चार जिलों में दौरे के दौरान सात निश्चय, बिहार लोक शिकायत निवारण और विधि व्यवस्था के साथ धान अधिप्राप्ति की भी समीक्षा करेंगे.
गौर हो कि इससे पहले दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवंबर से 18 नवंबर के बीच मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर यानि मिथिलांचल का दौरा किया था. वहीं, पहले चरण की यात्रा में उन्होंने बेतिया और पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण के लोगों से मुलाकात की थी.