
नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच से मिली खुफिया जानकारी के बाद रेलवे पुलिस ने सियालदह-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर छापा मारा. इस छापे में सरकार द्वारा अमान्य घोषित किए जा चुके 500 और 1000 के नोटों के पांच लाख रुपये बरामद हुए.ये रुपये पश्चिम बंगाल के रहने वाले महादेव भंडारी के बताए जा रहे हैं. भंडारी ये पुराने नोट अपनी कंपनी लियोनार्ड एक्सपोर्ट के लिए दिल्ली से पश्चम बंगाल ले जाने आया था.
बंद किए जा चुके ये 500 और 1000 के नोट जब्त कर लिए गए हैं और इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है.