दरभंगा। जागरण की ओर से एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोश दिखा। बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी शिलालेख के निकट विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में दीए व मोमबत्ती जलाकर नमन किया। मौके पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि शहीदों का सम्मान पूरे राष्ट्र का सम्मान करना है। जागरण यह अभियान काफी सराहनीय है। इसने पत्र के साथ ही सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्व का भी निर्वहन किया है। श्री चौधरी ने कहा कि दीपावली पर जब पूरा देश जश्न मनाएगा तो शहीदों का सम्मान कर उन लोगों के परिजन भी गर्व का अनुभव करेंगे, जिनके घर में शहादत की कहानी है। मौके पर गंगा प्रसाद ¨सह, विपिन कुमार ¨सह, गजेंद्र प्रसाद ¨सह, मनोज कुमार ¨सह, प्रभाष लाल देव, सुनील राय, नीलांबर राय, चानो देवी, विष्णुदेव मंडल, सुरेश कुमार, श्रवण कुमार ¨सह, उमाकांत यादव, राजा मंडर, कैलाश मिश्र, राधारमण मंडर, मनोज पांडे, अमरीश चौधरी, देवेंद्र राय, मिथिलेश यादव, नागेंद्र कुमार ¨सह समेत भारी संख्या में मौजूद लोगों ने शहीदों नाम दीए जलाने के साथ ही सम्मान प्रदर्शन किया। साथ ही सभी ने जागरण के इस अभियान की सराहना की।
Leave a Reply