विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारियों से भारत ने 4 विकेट पर 317 रन बना लिये हैं. विराट कोहली ने पहले दिन 151 रन नॉट ऑउट बनाये और पहले भारतीय कप्तान बने जिन्होंने किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 150 या इससे ज़्यादा रन बनाये. चेतेश्वर पुजारा ने भी तीन लगातार टेस्टों में सेंचुरी जड़ी. उन्होंने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 226 रन जोड़े जिसमें उनका योगदान 119 रनों(204 गेंद,12 चौके,2छक्कों) का रहा है.
दूसरे टेस्ट में भारत की शुरूआत खराब हुयी. लोकेश राहूल शून्य पर आउट हो गये और मुरली विजय 20 रन बनाकर आउट हो गये.
इस टेस्ट में हरियाणा के 26 वर्षीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव को अमित मिश्रा के स्थान पर चुना गया है. वो देश के लिए खेलने वाले 286वें खिलाड़ी है.