पटना : पुलिस ने शुक्रवार को मीठापुर बी एरिया में छापेमारी कर पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद के बेटे लखन निषाद को 12 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिस घर से यह शराब बरामदगी की गयी है, वह लखन निषाद के साले रामजी चौधरी का है. लखन दयानंद स्कूल के पास सुधा डेयरी का बूथ चलवाता है और साले के घर पर ही रहता था. इस मामले में रामजी चौधरी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जो फिलहाल फरार है. बरामद शराब हरियाणा की है और वहीं से ही मंगवायी गयी थी. हालांकि, पूछताछ में लखन निषाद ने लोकल स्तर पर खरीदने की जानकारी दी है, जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शराब कहां से और कैसे लायी गयी, इसकी छानबीन की जा रही है.
लखन निषाद ने साले के दो मंजिले मकान के दूसरे तल्ले पर एक कमरे में बीयर बार बना रखा था. उस कमरे का ताला बंद था. जब पुलिस गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. वहां लखन निषाद बोला और अपने आप को उनका बहनोई बताया और कहा कि सभी लोग पटना से बाहर गये हुए हैं, इसलिए घर का कमरा बंद है. लेकिन, जक्कनपुर के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने ताला खोल कर जब अंदर प्रवेश किया, ताे सारा माजरा सामने आ गया. कमरे से 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी और अंदर नमकीन के पैकेट भी पड़े थे. पुलिस लखन को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. बताया जाता है कि वहां प्रतिदिन महफिल जमती थी और किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी थी. यह बोतल भी पार्टी आयोजित करने के लिए ही लायी गयी थी.