राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. लालू ने कहा कि उन्हें नॉन पॉलिटिकल और पैसे का खेल करने वाला आदमी बताया. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अमित शाह भी कोई नेता हैं? नॉन पॉलिटिकल आदमी हैं, पैसे का खेल करते हैं.
नरेंद्र मोदी और अमित शाह की दोस्ती 1982 (कॉलेज के दिनों) से ही है. बायोकेमिस्ट्री में बीएससी करने के बाद उन्होंने प्लास्टिक पाइपों का बिजनेस संभाला, वह स्टॉक ब्रोकर भी रहे हैं. साल 2012 में उनकी घोषित संपत्ति 11 करोड़ 77 लाख रुपये थी. वह गुजरात के नारनपुरा से विधायक हैं. यह बात दीगर है कि पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के कारण विधानसभा में उनकी उपस्थिति ना के बराबर है. पांच साल में उनकी संपत्ति बढ़कर कितनी हुई, यह तब पता चलेगा जब अगले चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करते समय वह निर्वाचन आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा देंगे.
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में सबसे बड़े दल आरजेडी के नेता ने दावा किया कि हाल में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उन सभी स्थानों पर बीजेपी का सफाया हो जाएग. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर सभी राज्यों के लोग केंद्र सरकार से नाखुश हैं. मोदी सरकार ने जो बेकसूरों को नोटबंदी का दर्द दिया, उससे सभी लोग परेशान हैं.
शनिवार को पंजाब और गोवा में मतदान हुआ है. बीजेपी के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में बीजेपी की जीत के लिए जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. लालू प्रसाद पहले भी नोटबंदी और विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते रहे हैं.