वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेल प्रशासन कई एक्सप्रेस गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. इन एक्स्ट्रा कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी और रिजर्वेशन कंफर्म हो जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी सी.पी. चौहान ने बताया कि 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 19 नवंबर को मंडुवाडीह से स्लीपर क्लास का एक कोच लगाया गया. उन्होंने बताया कि कई और ट्रेनों में आने वाले दिनों में स्लीपरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.ट्रेनें जिनमें लगेंगे एक्स्ट्रा कोच
12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 20 नवंबर को नई दिल्ली से स्लीपर का एक कोच.
15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 20 नवंबर को लखनऊ जंक्शन से स्लीपर क्लास का एक कोच.
15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस में 21 नवंबर को वाराणसी सिटी से स्लीपर का एक कोच.
15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस में 21 नवंबर को गोरखपुर से स्लीपर का एक कोच.
15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 नवंबर को शालीमार से स्लीपर का एक कोच.