मास्को : गणतंत्र की पूर्व संध्या पर रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि भारत के साथ विशेष साझीदारी रुस की विदेश नीति की अडिग प्राथमिकता है.
पुतिन ने बधाई संदेश में कहा, कि स्वतंत्रता के बाद दशकों के विकास के साथ भारत ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी एवं अन्य क्षेत्रों में शानदार सफलता हासिल की है. आपका देश क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के अहम मुद्दों को सुलझाने में महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक भूमिका निभाता है.