पटना. राबड़ी देवी ने नीतीश और मोदी को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं,तब उन्होंने जवाब दिया-“मोदी जी आएं,नीतीश को गोदी में उठाकर ले जाएं और अपनी बहन से उनकी शादी करा दें।”हालांकि,बाद में उन्होंने इस पर सफाई दी और कहा कि वे तो सिर्फ मजाक कर रही थीं।राबड़ी ने कहा-मैं तो सवाल का जबाव दे रही हूं…
दरअसल,हुआ यूं कि मीडिया ने राबड़ी से पूछा कि सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ जाएं।
इस पर राबड़ी ने कहा-“मोदीजी नीतीश को गोदी में उठाकर ले जाएं।”
उन्होंने कहा कि इसमें आपत्ति की बात क्या है?थोड़ा हंसी-मजाक कर लिया तो क्या?सभी करते हैं ना?
सुशील मोदी ने कहा-नीतीश को जवाब देना चाहिए
राबड़ी के इस बयान पर सुशील मोदी ने कहा-“नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा। नीतीश के चरित्र पर अंगुली उठाई गई है।”
जेडीयू ने कहा-रखना चाहिए मर्यादा का ध्यान
जेडीयू ने राबड़ी के बयान पर आपत्ति जताई है। जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा कि राजनीति में हर किसी को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राबड़ी देवी का बयान निंदनीय है। इससे पहले भी वह विवादित बयान दे चुकी हैं।