उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. सुबह से मतदाता पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंच गये. तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 826 प्रत्याशी हैं. 2.41 करोड़ मतदाताओं को उनके भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में वोटिंग के लिए 25,603 मतदान बूथ बनाए गए हैं.सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ (बाराबंकी) में हैं.