एडीलेड : विवादित हालात में गेंद से छेड़खानी के दोषी पाये गए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि वह बेईमान नहीं है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. डुप्लेसिस को पिछले सप्ताह होबर्ट में दूसरे टेस्ट के दौरान गेंद पर लार रगडते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था.
उन्हें पूरी मैच फीस का जुर्माना भरना पडा. डुप्लेसिस ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं इस फैसले से इत्तेफाक नहीं रखता. मुझे नहीं लगता कि मैने कोई गलती की है. मैं धोखेबाजी की कोशिश नहीं कर रहा था. गेंद से छेडखानी का मतलब है कि आप गेंद उठाकर खुरचते हैं और चमकाते हैं.” क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गट ने कहा कि वह आईसीसी के सामने यह मसला उठायेंगे.