मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को नक्सलियों से संबंधित गिरफ्तारी में यह सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की विशेष टीम ने छह हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर किसी बड़ी नक्सली घटना को टालने का काम किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो सभी नक्सली हार्डकोर से संबंध रखते हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिले के पारु के कर्णपुर भटौलिया गांव से इन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एसपी राणा ब्रजेश के नेतृत्व में एक टीम ने पारु के इलाके में धावा बोला. पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये नक्सली बैठक कर रहे हैं. उसके बाद पुलिस की एक टीम ने उस स्थान पर छापेमारी की. जहां पुलिस को दो देशी पिस्तौल, 21 कारतूस, 6 डेटोनेटर और दो बाइक मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नक्सलियों ने हाल में हुए इट्ट भट्ठा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस की माने तो इनकी गिरफ्तारी से उत्तर बिहार में होने वाले नक्सली घटनाओं में कमी आने की संभावना है.