बिहार के मुजफ्फरपुर का एक गांव नौ घंटे तक तेंदुए के आंतक से त्रस्त रहा. घटना मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना के छितरौली गांव की है जहां शुक्रवार को एक तेंदुआ घुस आया.
इसके बाद तेंदुए ने अगले नौ घंटे तक गांव में जम कर आतंक मचाया. पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग तेंदुआ से बचने के लिए कई तरह के ट्रिक अपनाते देखे गए. कोई बिजली के खंभे पर चढ़ा दिखा तो किसी ने बचने के लिए पेड़ का सहारा लिया. इस दौरान उसने छह लोगों को जख्मी कर दिया.तेंदुए को देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग जमा हो गये. भीड़ को देख तेंदुआ खासा आक्रोशित हो गया और उसने कई लोगों पर हमला कर दिया. मौके पर मुजफ्फरपुर वन विभाग के लोग पहुंचे लेकिन उसे पकड़ने के लिए जरुरी संसाधन नहीं होने की वजह से लाचार दिखे. देर शाम वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने ट्रेंकुलाइजर (बेहोश करने वाली दवा) का इस्तेमाल कर तेंदुआ को बमुश्किल पकड़ लिया.
गांव के घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में कराया गया. एक शख़्स की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेजा गया है.