पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपनी निश्चय यात्रा के छठे चरण के दौरान शेखपुरा में आयोजित चेतना सभा में कहा कि बिहार सरकार नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देगी. उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चयों में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देने की भी व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सात निश्चयों में राज्य की महिलाओं और युवाओं पर खास ध्यान दिया गया है.