देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम है. आधी रात से ही मंदिरों में भक्तों की कतारें लगने लगी है. आज देशभर के शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. शिवरात्रि इस वर्ष त्रिवेणी योग में सुख समृद्धि लेकर आया है. शिवरात्रि पर भगवान शिव दूल्हा बनकर मां पार्वती से विवाह रचाएंगे. शिवरात्रि सर्वार्थ सिद्धि अमृत सिद्धि योग के साथ-साथ श्रवण नक्षत्र और त्रयोदशी व चतुर्दशी के संयोग में आज ही यानि 24 फरवरी शुक्रवार को मनायी जा रही है.इस साल सभी संयोग खास बने हैं और चारों पहर की पूजा विशेष संयोगों में होगी. जिससे यह समृद्धि और लाभकारी भी रहेगी. ऐसा ज्योतिषियों का कहना है कि शुक्रवार को रात 9:38 बजे तक त्रयोदशी संयोग रहेगा. इसके बाद चतुर्दशी शुरू हो जायेगी. पंडितों का कहना है कि दोनों तिथियों के संयोग से महाशिवरात्रि का आना अच्छा है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला है, जिसमें पूजा अर्चना और अभिषेक व शिव मंत्र जाप से शिवजी की कृपा बरसेगी. भोलेनाथ का श्रृंगार अभिषेक कर भांग और मेवे का भोग लगाया जायेगा तो वहीं भगवान शिव दूल्हा बनकर मां पार्वती से विवाह रचाएंगे और भूत-पिशाच बाराती बनेंगे. शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ को देखते हुये स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं