पणजी : गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कल देर रात रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया। राज्यपाल के सचिव रूपेश कुमार ठाकुर द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार राज्यपाल ने गोवा में भाजपा विधायक दल के नेता पर्रिकर को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया।
पर्रिकर ने भाजपा के 13, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के तीन विधायकों, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन विधायकों तथा दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया था। पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल ने पर्रिकर को शपथ लेने के 15 दिन के भीतर विधानसभा के सत्र में बहुमत साबित करने के लिए कहा है।
इससे पूर्व केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने एक संवाददाता सम्मेलन मे कहा था कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले पर्रिकर रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे।