मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित आरएस ओपी के कटमाखोइर से तीन दिन पहले लापता पांच वर्षीय बच्चे के शव मिलने से आक्राेशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. इस दौरान पहुंची पुलिस ने बदसलूकी की, जिससे लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशितों ने थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा और थाने पर हमला कर दिया. लोगों ने रोड़ेबाजी की तथा थाने में रखीं बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
थाने पर हमले के बाद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए, लेकिन लोगों ने उन्हें खदेड़-खदेड़ कर पीटा और रोड़े बरसाये. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कटमाखोइर निवासी शंकर प्रसाद के पांच वर्षीय पुत्र बाल कृष्ण घर के दरवाजा पर खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था. गुरुवार को तालाब में उसका शव मिला. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. बाद में आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी के आवास पर भी धावा बोला और वहां भी तोड़फोड़ की. घटना के बाद झंझारपुर के एसडीओ जगदीश कुमार व एएसपी निधि रानी, अनुमंडल के कई थानों के पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे़.