आरा : जिले में धान की फसल पकने लगी है. कई स्थानों पर फसल पूरी तरह पक चुकी है और किसान धान की कटाई शुरु करने वाले हैं. किसान फसलों को काटकर खलिहानों में पहुंचाये इससे पहले जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव ने खुद अपने हाथों से धान काटकर धान कटाई शुरू की. इस दौरान कई अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. जिलाधिकारी बिरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा.
फसल कटाई के साथ ही कई किसान भी वहां मौजूद थे. वे सब काफी खुश दिखे. किसानों की फसल अभी नहीं पकी है. वे अपने खलिहानों को तैयार करने में जुटे हुए हैं. किसान समर्थन मूल्य में फसल कटाई के बाद ही धान की बिक्री करने के लिए निकट की सहकारी समितियों का रुख करने लगेंगे.