वाराणसी.भारत रत्न स्व. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की चांदी की 5 शहनाइयां उनके घर से गायब हो गई. एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.बिस्मिल्लाह खां की शहनाई शनिवार को उनके बेटे काजिम हुसैन के चाहमामा-दालमंडी स्थित घर से चोरी हुई. इनमें उस्ताद की वो शहनाई भी शामिल है, जिससे वह मोहर्रम की 5वीं और 7वीं तारीख पर आंसुओं का नजराना पेश करते थे. पुरस्कार के रूप में मिली चांदी की कई तश्तरियां और लाखों रुपए के जेवरात भी नहीं मिल रहे हैं. मूल रूप से हड़हा सराय के रहने वाले काजिम मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने चौक थाने पहुंचे तो फूट-फूट कर रो पड़े. उन्हाेंने बताया कि उनके पास ही धरोहर के रूप में ‘उस्ताद’ की पांचों शहनाई और दूसरे सामान थे. हाल ही में उन्होंने दालमंडी स्थित चाहमामा मोहल्ले में नया मकान लिया है. इसी मकान में उस्ताद की धरोहर एक दीवान में रखी हुई थी. काजिम ने बताया कि पूरे परिवार के साथ 30 नवंबर को वह हड़हा सराय के पुराने मकान में गए थे. जब शनिवार रात करीब नौ बजे लौटकर आए तो घर की कुंडी टूटी मिली। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. काजिम ने आगे बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी सपा एमएलसी शतरुद्र प्रकाश को दी. शतरुद्र ने एसएसपी नितिन तिवारी से केस दर्ज कराने को कहा.
मामले में एसएसपी ने चौक इंस्पेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिए हैं.