काबुल: नागरिकों के बीच संपर्क और व्यापार संबंधों को बढाने के प्रयास के तहत भारत ने अफगान नागरिकों के लिए अपनी वीजा नीति को और उदार बना दिया है ताकि यात्रा के लिए उनको भारतीय वीजा आसानी से मिल सके. भारतीय दूतावास ने आज एक बयान में कहा, ‘‘काबुल में भारत का दूतावास सभी अफगान नागरिकों को यह बताकर खुश है कि अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत की यात्रा करने को और सुलभ बनाने के लिए वीजा नीति को अधिक उदार बना दिया गया है.
यह फरवरी, 2017 से प्रभावी है.” अफगान नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा की अवधि को बढाकर एक साल कर दिया गया जिसके तहत लगातार 90 दिनों तक भारत में रहा जा सकेगा, जबकि पहले के प्रावधन में लगातार 30 दिनों के रहने की बात थी. बयान के अनुसार पर्यटक वीजा पर भारत के दो दौरों के बीच का अंतराल 60 दिन ही बना रहेगा. भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘भारत के दूतावास को विश्वास है कि वीजा व्यवस्था में इन बदलावों से दोनों देशों के बीच की जनता के बीच के संपर्क और कारोबारी संबंंध अधिक मजबूत होंगे.”