मुंबई : इंग्लैंड श्रृंखला के लिए आज टी- 20 और वनडे खिलाड़ियों की घोषणा हो गयी. टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे. दोनों ही फॉमेंट में एम. एस धौनी का चयन किया गया है. वनडे में युवराज सिंह की वापसी हो गयी है वही सुरेश रैना भी टी – 20 की टीम में शामिल हुए हैं. महेंद्र सिंह धौनी के वनडे और टी-20 में कप्तानी छोड़ने के बाद विराट को ये जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा था. चयनकर्ताओं ने भी यही फैसला लिया. धौनी टीम में शामिल हैं.
भारतीय क्रिकेट ने नये युग में कदम रखा जब आज यहां विराट कोहली को आधिकारिक रुप से सभी प्रारुपों में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया। कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गई है जिसमें युवराज सिंह और आशीष नेहरा ने भी वापसी की है.नौ साल से अधिक समय तक टीम की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टीम का हिस्सा हैं जबकि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वापसी राष्ट्रीय चयन समिति ने दिल्ली के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को टी20 टीम में शामिल करके संकेत दे दिए हैं कि वे किसे धोनी का उत्तराधिकारी समझते हैं.