नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बुहमत मिली है. भाजपा की इस जीत से शेयर बाजार पर भी असर दिखा है. निफ्टी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं और बीएसई में अच्छी उझाल देखने को मिली.यूपी और उत्तराखंड में भाजपा जीत से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और इसके चलते शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी 9,122.75 अंक की नयी उंचाई पर, जबकि तीस शेयरों पर आधारित बीएसई 29,561.93 अंक पर पहुंचा.
चुनावी नतीजों और होली की छूट्टी के बाद आज शेयर बाजार जब खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी 500 और 150 अंकों के साथ खुले. दरअसल बाजार को भी चुनावी नतीजों का ही इंतजार था. केंद्र में और दो राज्यों में भाजपा की स्पष्ट जनादेश के कारण बाजार पर निवेशकों का विश्वास औशर बहाल हुआ है और इसका असर साफ शेयर बाजार पर भी दिखा.