भागलपुर (बिहार). सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास से को जीआरपी ने 10 पिस्टल व 20 खाली मैगजीन के साथ एक तस्कर मोहम्मद सज्जाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंगेर से पिस्टल लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था, वहीं एक व्यक्ति को डिलेवरी देनी थी। इसके बदले में उसे चार हजार रुपए दिए गए थे। उसके पास से एक हजार रुपए नगद व एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
सज्जाद टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए खड़ा था। उसके पीठ में लैपटॉप वाला बैग था।वहां से गुजर रहे एएसआई को उपर शक हुआ. उसके बैग को छूआ गया तो उसमें लोहे जैसा कुछ लगा। जैसे ही एएसआई ने सज्जाद को बैग खोलने को कहा वो भागने लगा पर आखिरकार पुलिसवालों ने उसे पकड़ लिया। आशंका जतायी जा रही है कि ये हथियार यूपी पहुंचाए जाने थे आगामी चुनाव में खपाने के लिए। सज्जाद के मोबाइल में डेढ़ दर्जन लोगों के नंबर मिले हैं, पुलिस उन नंबरों के आधार पर भी छानबीन कर रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि तस्कर से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।